महिला की मौत. परिजनों ने शव रख किया चक्काजाम

– परिजनों ने पुलिस पर भी लगाएं कई गंभीर आरोप

मुंगावली। आज फिरसे मानवता शर्मशार हुई ,और एक महिला जिसका पति लकवा पीड़ित है जिसकी दो बेटियां है उनके साथ उनके ही परिवार के सदस्यों के द्वारा जबरन उनकी जमीन को जोता जा रहा था जिसका विरोध करने जब उक्त महिला और उसकी बेटी खेत पर गई तो बहा मोजूद उन्ही के परिवार के लोगो ने उनके साथ जमकर मारपीट की ओर ग्राम वासियों के अनुसार महिला को ट्रैक्टर से गिराया और जबरन उसे इल्लीमार दवा पिला दी जिससे बह बेहोश हो गई कुछ लोगो के द्वारा उसे मुंगावली सिविल हॉस्पिटल लाया गया और यहां से उसे जिला अस्पताल अशोकनगर रेफर कर दिया गया ,महिला की हालत और बिगड़ी तो बहा से भोपाल के लिया रेफर किया गया यहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड दिया ,
जैसे ही महिला की मृत्यु की खबर ग्रामवासियों को लगी तो लोगो ने पुलिस थाने का घेराव कर दिया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए
मुंगावली एस डी ओ पी और टी आई के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी जिससे कभी कोई इस तरह की घटना करने के पहले हजार बार सोचे और पुलिस की माने तो मृत महिला के बयान नहीं होने के कारण अब तक कुछ भी कह पाना इस केश में ठीक नही क्योंकि , जहरीला पदार्थ पिया या पिलाया ये सभी जांच के बाद सामने आएगा परंतु दोषी के खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी और देर रात प्रत्यक्षदर्शी लोगो के बयान लिए गए आज शाम तक सभी स्थिति साफ होने की संभावना है जब पी एम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कार्यवाही आगे बढ़ेगी

  • Related Posts

    साइबर अपराधी आटो चालक&डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे

    इंदौर साइबर अपराधी आटो चालक-डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजेंद्रनगर पुलिस ने सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज…

    2028&29 तक सकल घरेलू उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

    भोपाल मध्‍यप्रदेश का सकल घरेलू उत्‍पाद वर्ष 2024-25 प्रचलित भावों पर रूपये 1503395 करोड़ पहुंच गया है, जो वर्ष 2023-24 में रूपये 1353809 करोड़ था। पिछले वित्‍तीय वर्ष से 11.05…