हमें मिलकर आगामी दस वर्षों का नक्शा बनाना है- कमलनाथ

नकुलनाथ कमलनाथ के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

छिंदवाड़ा। छिन्दवाड़ा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में रोड शो किया। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विक्रम अहके व वार्ड पार्षदों को विजयी बनाने के लिये आमजन से अपील की।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा आप सभी ने मुझ पर चालीस साल से विश्वास और भरोसा किया है और इन चालीस सालों का इतिहास आप सभी के सामने हैं। इस चुनाव में कोई देश का और प्रदेश का फैसला नहीं होना है।इस चुनाव से हमारे छिंदवाड़ा के भविष्य का फैसला होना है।भारतीय जनता पार्टी के झूठ, शिवराज सिंह चौहान के झूठ ने सबसे ज्यादा नुकसान हमारे छिंदवाड़ा का किया है। नाटक नौटंकी और झूठ ये शिवराज सिंह चौहान की पहचान है। मैं आप से यही निवेदन करता हूं कि हम मिलकर छिंदवाड़ा का भविष्य बनायेंगे। महापौर के प्रत्याशी विक्रम अहके सरल, गरीब व्यक्ति है। इनकी मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है।ये कोई ठेकेदार नहीं है।ये कोई नगर निगम का अधिकारी नहीं है। ये सीधा साधा आपकी सेवा में निकला है आप विक्रम पर विश्वास रखिये, अंत में तो जिम्मेदारी मेरी है। हम मिलकर छिन्दवाड़ा का अगले दस वर्षों का नक्शा बनायेंगे।मुझे पूरा विश्वास है कि आप मिलकर फैसला करेंगे कि हम मिलकर छिंदवाड़ा का भविष्य तय करेंगे।

  • Related Posts

    साइबर अपराधी आटो चालक&डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे

    इंदौर साइबर अपराधी आटो चालक-डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजेंद्रनगर पुलिस ने सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज…

    2028&29 तक सकल घरेलू उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

    भोपाल मध्‍यप्रदेश का सकल घरेलू उत्‍पाद वर्ष 2024-25 प्रचलित भावों पर रूपये 1503395 करोड़ पहुंच गया है, जो वर्ष 2023-24 में रूपये 1353809 करोड़ था। पिछले वित्‍तीय वर्ष से 11.05…