नई दुल्हन अनुष्का शर्मा काम पर लौटी, फिल्म के सेट पर हुआ ऐसा स्वागत खुशी से झूम उठीं मिसेज कोहली

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने हबी विराट कोहली के साथ न्यू ईयर मनाकर साउथ अफ्रीका से भारत लौट आई हैं। अब वो अपने काम पर भी लौट आई हैं। अनुष्का शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जीरो’ में नजर आने वाली हैं। साउथ अफ्रीका में विराट संग न्यू ईयर सेलीब्रेट करने के बाद अनुष्का काम पर लौट आई हैं और ‘जीरो’ के सेट पर शूटिंग के लिए पहुंच गई। फिल्म के साथ पर अनुष्का का जोरदार स्वागत किया गया। अनुष्का की वैनिटी वैन फूलों से सजाई गई थी और वहां खूबसूरत बुके रखे हुए थे। साथ ही विराट कोहली के साथ उनका एक फोटो फ्रेम भी रखा गया था।

अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर में वो काफी खुश दिखाई दे रही हैं। . हाथ में ग्रीटिंग लिये अनुष्‍का शर्मा बेहद खुश नजर आ रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ‘ सेट पर वापस आकर अच्‍छा लगा। अपने को-स्‍टार के साथ काम करने के लिए वापस आ गई हूं। वैन को फूलों से सजाने के लिए आप सभी का शुक्रिया।’ अनुष्का ने शाहरुख और रेडचिली को स्‍पेशल थैंक्‍स बोला।

बता दें, अनुष्का के साथ फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख के अलावा कटरीना कैफ भी लीड रोल में हैं। इससे पहले यह तिकड़ी ‘जब तक है जान’ में नजर आ चुकी है। आनंद एल रॉय की इस फिल्म में शाहरुख खान बौने के किरदार में नजर आएंगे।

‘जीरो’ के अलावा अनुष्का अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परी’ का प्रमोशन भी शुरू करेंगी। प्रोसित राय के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म 9 फरवरी को रिलीज होगी।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…