लंदन में CHOGM समिट में शिरकत करेंगे मोदी, क्वीन एलिजाबेथ से भी होगी मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वीडन के बाद ब्रिटेन के दौरे पर हैं. मोदी यहां 19 और 20 अप्रैल को लंदन में आयोजित होने वाली कॉमनवेल्थ देशों के राष्ट्राध्यक्षों की सालाना बैठक (CHOGM Summit) में शामिल होंगे. पिछले साल जब प्रिंस चार्ल्स भारत आए थे, तो उन्होंने पीएम मोदी को कॉमनवेल्थ समिट में शामिल होने के लिए क्वीन एलिज़ाबेथ का व्यक्तिगत संदेश दिया था. बता दें कि मोदी कॉमनवेल्थ समिट में हिस्सा लेने वाले बीते एक दशक में भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे.

इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार रात को इंग्लैंड के सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में भारतीय मूल के नागरिकों को संबोधित किया. ब्रिटेन के अपने इस दौरे में पीएम मोदी पहली बार भारतीय मूल के लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस पूरे इवेंट का नाम ‘भारत की बात, सबके साथ’ था. सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में 1931 में महात्मा गांधी ने भाषण दिया था. महात्मा गांधी के अलावा मार्टिन लूथर किंग, दलाई लामा और प्रिंसेस डायना भी यहां भाषण दे चुके हैं.

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…