वियतनाम ने कहा-दक्षिण चीन सागर से मिसाइले हटाए चीन

हनोईः वियतनाम ने चीन से दक्षिण चीन सागर से हनोई की संप्रभुता का उल्लंघन करने वाले अपने सैन्य उपकरणों को वापस लेने का अनुरोध किया है। उनका कहना है कि चीन की तैनाती जहां हनोई की संप्रभुता का उल्लंघन करती है वहीं तनाव बढ़ाती है और क्षेत्रीय स्थिति को अस्थिर करती है।

यह टिप्पणी सीएनबीसी चैनल की पिछले हफ्ते की एक खबर के बाद आई है जिसमें उसने जानकारी दी थी कि स्प्रैटली आईलैंड की तीन सीमा चौकियों पर चीन ने विमानों को मार गिराने वाली क्रूज मिसाइलें और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली स्थापित की है। इस द्वीप पर वियतनाम भी अपना दावा करता है।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ली थी थु हेंग ने एक बयान में कहा कि वियतनाम के पास पर्याप्त कानूनी आधार और ऐतिहासिक प्रमाण हैं जो दक्षिण चीन सागर में स्प्रैटली और पारासेल्स पर उसके प्रभुत्व की पुष्टि करते हैं।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…