वियतनाम ने कहा-दक्षिण चीन सागर से मिसाइले हटाए चीन

हनोईः वियतनाम ने चीन से दक्षिण चीन सागर से हनोई की संप्रभुता का उल्लंघन करने वाले अपने सैन्य उपकरणों को वापस लेने का अनुरोध किया है। उनका कहना है कि चीन की तैनाती जहां हनोई की संप्रभुता का उल्लंघन करती है वहीं तनाव बढ़ाती है और क्षेत्रीय स्थिति को अस्थिर करती है।

यह टिप्पणी सीएनबीसी चैनल की पिछले हफ्ते की एक खबर के बाद आई है जिसमें उसने जानकारी दी थी कि स्प्रैटली आईलैंड की तीन सीमा चौकियों पर चीन ने विमानों को मार गिराने वाली क्रूज मिसाइलें और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली स्थापित की है। इस द्वीप पर वियतनाम भी अपना दावा करता है।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ली थी थु हेंग ने एक बयान में कहा कि वियतनाम के पास पर्याप्त कानूनी आधार और ऐतिहासिक प्रमाण हैं जो दक्षिण चीन सागर में स्प्रैटली और पारासेल्स पर उसके प्रभुत्व की पुष्टि करते हैं।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…