चेन्नई को हराने के बाद अय्यर बोले- हमें इस जीत की जरूरत थी

नई दिल्लीः चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हमें इस जीत की जरूरत थी। इस मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने हर्षल पटेल और विजय शंकर की 32 गेंदों पर 65 रनों की साझेदारी के दम पर 162 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा कर 128 रन ही बना सकी।

शानदार जीत हासिल करने के बाद अय्यर ने कहा, ”सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन हुआ और उम्मीदों के अनुसार हुआ। इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था और हर्षल पटेल ने 7वें नंबर आकर आखिरी ओवर में कमाल की बल्लेबाजी की। उनके इस प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी और यह दिखाता है कि वह यहां क्या है। 162 रन बनाने के लिए उन्होंने आखिर में अच्छी भूमिका निभाई।”

दिल्ली की 13 मैचों में यह चौथी जीत है जबकि चेन्नई की 13 मैचों में यह पांचवीं हार है। दिल्ली विजय शंकर ने 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 28 गेंदें पर 36 रन बनाए, जबकि हर्षल पटेल ने 4 छक्कों और एक चौके की बदौलत 16 गेंदों में 36 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। ट्रेट बोल्ट(4 ओवर, 20 रन, 2 विकेट), संदीप लामिछाने(4 ओवर, 21 रन, 1 विकेट), अवेश खान(2 ओवर, 28 रन), हर्षल पटेल(4 ओवर, 23 रन, 1 विकेट), अमित मिश्रा(4 ओवर, 20 रन, 2 विकेट) और ग्लेन मैक्सवेल(2 ओवर, 14 रन) ने चेन्नई के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…