कनाडा में भारतीय रेस्टोरेंट में ब्लास्ट: 15 घायल, सुषमा ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कनाडा के ओंटारियो में एक भारतीय रेस्टोरेंट में ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में करीब 15 लोग घायल हुए हैं जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जांच में जुटी पुलिस ने दो नकाबपोश संदिग्धों की फोटो भी ट्विटर पर शेयर की है.

ब्लास्ट ओंटारियो के हुरोंटारियो स्ट्रीट और एग्लिटन एवेन्यू के करीब स्थित बॉम्बे भेल नाम के रेस्टोरेंट में हुआ है. इस घटना में 15 लोग घायल हुए हैं जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए टोरंटो ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. इस घटना पर सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट किया है कि वह लगातार टोरंटो के काउंसिल जनरल और भारतीय उच्चायुक्त के संपर्क में हैं. स्वराज ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर (+1-647-668-4108) भी जारी किया है.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि दो संदिग्ध IED लेकर घटनास्थल पर पहुंचे थे और ब्लास्ट के तुरंत बाद दोनों घटनास्थल से भाग गए थे.

कनाडा के पील पैरामेडिक्स ने ट्विटर पर जानकारी दी कि उन्होंने बॉम्बे भेल रेस्टॉरेंट से 15 घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है, इनमें से तीन की हालत गंभीर है.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…