
मध्यप्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चुनावी मूड में आ गए हैं। उन्होंने गुरुवार को सतना और दमाेह में आयोजित तेंदुपत्ता संग्राहक सम्मेलन में अगले चार साल में हर गरीब को पक्का मकान देने का वादा किया। उन्होंने कहा, ” सरकार सभी को मकान बनाकर देगी। भले मकान छोटा हो, लेकिन पक्का होगा।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी गरीबों को पक्का मकान देने का सरकार का लक्ष्य है। जिन गरीबों को इसमें मकान नहीं मिल पाएगा, उनके लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय योजना तैयार की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी गरीब मकान से वंचित नहीं रहेगा। हर एक को दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो मकान बनाने के लिए राशि दी जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने तेंदुपत्ता संग्राहकों को बोनस बांटी। साथ ही कई अन्य घोषणाएं, उद्घाटन व शिलान्यास भी किए।
– मुख्यमंत्री ने कहा, ” सरकार की 40 लाख नए मकान बनाने की योजना है। प्रति वर्ष 10 लाख नए मकान तैयार किए जाएंगे।”
– “15 अगस्त से आयुष्मान योजना प्रदेश में लागू होगी। इसमें गरीबों का इलाज निशुल्क होगा। इलाज की लागत की 60 % राशि केंद्र और 40 % राशि प्रदेश सरकार देगी।
-” प्रदेश में कोई भी गरीब जमीन के बिना पट्टे के नहीं रहेगा। प्रदेश सरकार गरीब आदिवासियों के लिए काम कर रही है। यह गरीबों का मेला है और मैं भाषण देने नहीं आप लोगों की जिंदगी बदलने आया हूं।”
– उन्होंने कहा, “गरीबी मिटाने के दो तरीके हैं। अमीरों से पैसा छुड़ा कर गरीबों में बांट दो, और दूसरा अमीरों के पैसा टैक्स के माध्यम से लेकर गरीबों को बांट दो।”
शिवराज मामा देंगे पढ़ाई का खर्चा
– उन्होंने कहा, ” कक्षा 1 से लेकर कॉलेज तक की पूरी पढ़ाई का खर्चा अब माता-पिता नहीं शिवराज मामा देंगे। साथ ही, गरीबों के बच्चो को पहली से कालेज तक कि पढ़ाई सरकार कराएगी। इसकी फीस मामा भरेगा।”
– “गरीब गर्भवती बहनों को 4 हजार रुपए डिलीवरी के पहले और 12 हजार रुपए डिलीवरी के बाद मिलेंगे।”
-” गरीबों का घर रोशन करने के लिए 200 रुपए प्रति माह की दर से बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे।”
सतना पहुंचे सीएम, खुली जेल का किया लोकार्पण
– मुख्यमंत्री ने सतना में खुली जेल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर वनाधिकार अधिनियम के तहत वनवासियो को भू-अधिकार पत्र तथा लगभग 30 हजार आवासीय पट्टे भी वितरित किए।
– मुख्यमंत्री ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिको और तेंदूपत्ता संग्राहको के संयुक्त सम्मेलन में सतना जिले के 76 करोड 45 लाख की लागत के 4 निर्माण कार्यो का लोर्कापण और 61 करोड़ 54 लाख रुपए लागत के तीन निर्माण कार्यो का भूमिपूजन/शिलान्यास किया।
– मुख्यमंत्री ने 4.3 करोड़ रुपए की लागत से तैयार केन्द्रीय जेल सतना का लोकापर्ण किया। इसके साथ ही 4 करोड़ की लागत से नवनिर्मित ट्रामा सेन्टल यूनिट जिला चिकित्सालय सतना, 32 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत के कृपालपुर रामस्थान बाबूपुर मार्ग लम्बाई 14.44 किमी और 35 करोड़ 82 लाख की लागत की नवनिर्मित अमरपाटन-रामपुर मार्ग का लोकापर्ण भी किया।
तेंदूपत्ता संग्राहको को 8.21 करोड का बोनस
– मुख्यमंत्री के आतिथ्य में असंगठित क्षेत्र के श्रमिको और तेंदूपत्ता संग्राहको के आयोजित संयुक्त सम्मेलन में सतना जिले के 42 प्राथमिक वनोपज समितियों के 31 हजार 841 कार्डधारी परिवारों को वर्ष 2016 का तेन्दूपत्ता बोनस राशि 8.21 करोड रुपए का खातों में वितरण किया गया।