
नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने H5X कॉन्सेप्ट पर बेस्ड अपनी नई स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीइकल यानी एसयूवी के नाम का खुलासा कर दिया है। इसका नाम ‘Tata Harrier’ होगा। इसे कंपनी जैगवार लैंड रोवर के साथ मिलकर बनाएगी। बता दें कि टाटा ने H5X के कॉन्सेप्ट को 2018 आॅटो एक्स्पो में पेश किया था। इस गाड़ी का कमर्शल लॉन्च 2019 की पहली तिमाही में किया जाएगा।
यह टाटा मोटर्स की फ्लैगशिप एसयूवी होगी। इसे नेक्सॉन के ऊपर प्लेस किया जाएगा। स्टाइल, टेक्नॉलजी और परफॉर्मेंस के लिहाज से यह गाड़ी टाटा मोटर्स के फ्यूचर जेनरेशन मॉडल्स की झलक देगी।
Tata Harrier कंपनी की पहली ऐसी कार होगी जिसे ‘इम्पैक्ट डिजाइन 2.0’ थीम पर तैयार किया जाएगा। Tata Harrier SUV ओमेगा मोनोकॉक प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसे Jaguar Land Rover (JLR) के साथ मिलकर तैयार किया गया है।
Tata Harrier कंपनी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला Hyundai Creta, Renault Captur, Jeep Compass आदि गाड़ियों से होगा। Tata Harrier में पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन के आॅप्शंस दिए जाएंगे। इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है जो कि जीप कंपस में दिया गया है।