पाकिस्तान चुनाव में वोट ना करने पर ट्रोल हुईं माहिरा खान, मांगी माफी

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में नजर आई थीं. इसके बाद रणबीर कपूर के साथ न्यूयॉर्क की उनकी तस्वीरों ने उन्हें चर्चा में लाया. अब माहिरा पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के कारण खबरों में हैं.

दरअसल, माहिरा इन चुनावों में शामिल नहीं हो सकीं. इसके लिए सोशल मीडिया पर उन्हें यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. अब माहिरा ने एक लंबा नोट इंस्टाग्राम पर लिखकर माफी मांगी है.

माहिरा ने लिखा है, “जहां तक है मैं कल (चुनाव के दिन ) वहां रहना चाहती हूं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं नहीं रह सकती. मेरे वर्क कमिटमेंट में देरी का वाकई कोई तरीका नहीं है, इसका शेड्यूल एक महीने पहले ही तय हो गया था. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की. इसलिए मैं भारी दिल से कहूंगी कि इस साल वोटिंग नहीं कर पाऊंगी. मेरी आप सबसे गुजारिश है बाहर निकलें और वोट करें. ”

बता दें कि पाकिस्तान चुनाव में वोट न देने के लिए सोशल मीडिया पर उन्हें देश के प्रति गैर जिम्मेदार बताया जा रहा था. इन सब कमेंट्स का जवाब माहिरा ने ये नोट लिखकर जवाब दिया. माहिरा अपने बेटे के साथ किसी अंजानी जगह पर हैं. उन्होंने हाल ही में विदेश की एक तस्वीर शेयर की.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…