रणबीर कपूर ने एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को दिया ये चैलेंज

नई दिल्ली: आलिया भट्ट ने बुधवार को रणबीर कपूर और करण जौहर को सुई धागा चैलेंज के लिए नॉमिनेट किया था. अब आलिया का चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए रणबीर का वीडियो सामने आया है. इसमें करण जौहर और रणबीर दोनों साथ में इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते दिख रहे हैं.

एक मिनट 25 सेकेंड के इस वीडियो में जहां करण जौहर इस चैलेंज को एक्सेप्ट करने के बाद लगातार सुई में धागा डालने की कोशिश करते दिख रहे हैं तो वहीं, रणबीर कपूर शुरुआत के कुछ सेकेंड बाद ही इस चैलेंज को पूरा कर देते हैं. हालांकि तमाम कोशिशों के बाद भी इसे पूरा करने में नाकामयाब रहते हैं और आखिर में हार मान लेते हैं.

बता दें कि आलिया भट्ट ने ही इस चैलेंज के लिए करण जौहर और रणबीर कपूर को नॉमिनेट किया था. आलिया वीडियो में तो सिर्फ करण जौहर को नॉमिट करती हैं लेकिन इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए वो कैप्शन में लिखती है, मैं अपने दोस्त करण को तो नॉमिनेट कर ही रही हूं, साथ ही मैं करण को चैलेंज करती हूं कि वो रणबीर कपूर से ये चैलेंज कर के दिखाए.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…