सीरिया में ISIS हारा, अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की तैयारी में ट्रंप

अमेरिका ने सीरिया से अपने सैनिकों को वापस बुलाना शुरू कर लिया है. व्हाइट हाउस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह ऐलान किया था कि इस्लामिक स्टेट इराक और ISIS को हरा दिया गया है.

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने कहा, ‘सीरिया में ISIS पर जीत हासिल करना इसके कैंपेन या वैश्विक गठबंधन का अंत नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘हम इस कैंपेन के दूसरे चरण में पहुंच गए हैं इसलिए हमने अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाना शुरू कर लिया है.’ सैंडर्स ने कहा, यूनाइटेड स्टेट और हमारे सहयोगी अमेरिकी हितों की रक्षा के लिए वो सब करेंगे जो जरूरी है. इस्लामिक आतंक को रोकने के लिए हम मिलकर काम करना जारी रखेंगे.

सैंडर्स का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ऐसी खबरें आने लगी कि अमेरिका सीरिया से अपने सैनिकों को वापस बुलाने पर विचार कर रहा है. बुधवार को सैंडर्स के बयान से पहले ट्रंप ने ट्वीट किया था, ‘हमने सीरिया में ISIS को हरा दिया है. वहां सेना भेजने की मेरी एकमात्र वजह यही है.’

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…