
दुबई । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिग ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की तुलना हमवतन एडम ग्रिलक्रिस्ट से की।
पोटिंग ने कहा कि वह बेहतरीन प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और गेंद को अच्छी तरह मारते हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए काफी टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं। उन्हें हालांकि अपनी विकेटकीपिंग पर कुछ काम करने की जरूरत है साथ ही वह एक अच्छे बल्लेबाज भी बन जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हम हमेशा धौनी के बारे में बात करते हैं कि उनका भारतीय क्रिकेट पर प्रभाव कैसा है। उन्होंने भारत के लिए काफी क्रिकेट खेली और सिर्फ छह शतक बनाए। ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान ने कहा कि पंत उससे ज्यादा शतक बनाएंगे। वह कई हद तक एडम गिलक्रिस्ट की तरह हैं। हाल ही में पंच ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। विकेट के आगे और पीछे दोनों ही जगह उन्होंने खूब प्रभावित किया था। टेस्ट सीरीज में रन बनाने के मामले में वो दूसरे नंबर पर थे जबकि विकेट के पीछे उन्होंने कुल 21 शिकार किए थे।
वेड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लताड़ा
सिडनी : फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में नहीं चुने जाने पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया को जमकर लताड़ा। वेड ने सोमवार को होबार्ट हर्रिकेन के लिए बिग बैश लीग में 49 गेंद में नाबाद 84 रन की पारी खेली। वह इस सत्र में एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने थे। 31 वर्षीय वेड ने साथ ही घरेलू क्रिकेट ट्रॉफी शेफील्ड शिल्ड में तस्मानिया के लिए सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं। उनके प्रदर्शन को दरकिनार करते हुए चयनकर्ताओं ने कुर्टिस पैटरसन को मौका दिया। पैटरसन की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार दो शतकीय पारी से चयनकर्ता टेवर होंस काफी प्रभावित हुए थे। वेड ने कहा कि मुझे एक बात कही गई। अगले दिन मैंने अखबार में पढ़ा कि कुर्टिस ने रन बनाए और उन्हें टीम में चुन लिया गया। मुझे नहीं पता है कि यह क्या हो रहा है। यह बेहद ही खराब है कि एक तरफ आप एक खिलाड़ी की तारीफ कर रहे हैं और दूसरी ओर किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में जगह दे रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि मैं सिर्फ अपने बारे में बात कर रहा हूं। मैं देश के हर खिलाड़ी के लिए बात कर रहा हूं। अगर यही चुने जाने की प्रक्रिया शतक और रन बनाना है तो उसे चुनिए जो ऐसा लगातार कर रहा है। अगर यह प्रक्रिया नहीं है तो हमें बता दीजिए।
लेंगर ने बल्लेबाजों को चेताया
ब्रिसबेन : कोच जस्टिन लेंगर ने मंगलवार को कहा कि वरिष्ठ बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को अच्छी शुरुआत को शतक में बदलना होगा। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया इस हफ्ते श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करना चाहता है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद आरोन फिंच, पीटर हैंडसकोंब, शॉन मार्श और मिशेल मार्श को हटा दिया, लेकिन ख्वाजा को टीम में रखा गया। ऐसे में कोच लेंगर चाहते हैं कि नंबर तीन पर ख्वाजा अहम जिम्मेदारी निभाएं। लेंगर ने कहा कि मैंने नेट पर उसके साथ अच्छा समय बिताया था। वह ठीक दिख रहे हैं। वह बहुत मेहनत कर रहा है। वह अच्छा खेल रहा है लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उसे कुछ बेहतर करना होगा।
मैं आगे बढ़ चुकी हूं : मिताली
नेपियर : भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने मंगलवार को कहा कि क्रिकेट ने उन्हें जीवन की प्रतिकूल परिस्थितियों से निकालने में मदद की। भारतीय महिला टीम उस समय विवादों के घेरे में आ गई थी, जब वेस्टइंडीज में टी-20 विश्व कप से सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद मिताली ने पूर्व कोच रमेश पोवार पर पक्षपात का और सीओए सदस्य डायना इडुल्जी पर उसका करियर बर्बाद करने की साजिश करने का आरोप लगाया था। मिताली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले कहा,’जो बीत गया, सो बीत गया। मैं आगे बढ़ चुकी हूं। क्रिकेट ने मुझे यह सिखाया है कि आप शतक बनाएं या जीरो पर आउट हों, आगे बढ़ने के लिए तैयार रहना चाहिए।’ इन दिनों भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम दोनों न्यूजीलैंड दौरे पर है। उन्होंने कहा, ‘पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते सभी को पता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए क्या जरूरी है। हम यहां देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और एक इकाई के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं।’ भारतीय महिला टीम गुरुवार को पहला वनडे खेलेगी। महिला टीम को तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। मिताली ने कहा, ‘ध्यान फिर क्रिकेट पर लाना जरूरी है और न्यूजीलैंड दौरा इसमें मददगार साबित होगा। हमारी टीम में अनुभव की कमी नहीं है। हमें हालात के अनुरूप जल्दी ढलना होगा। हम इसके लिए एक सप्ताह पहले आए हैं और अभ्यास मैच भी खेला है।
स्टीव वॉ शामिल होंगे लॉरेंस पुरस्कार में
मोनाको : 18 फरवरी को होने वाले लॉरेंस पुरस्कार में जर्मनी के विश्व कप विजेता कप्तान और मैनेजर फ्रांज बेकनबोर, नौ बार के ओलंपिक चैंपियन तैराक मार्क स्पिटज और क्रिकेट दिग्गज ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ मेजबान के तौर पर शामिल होंगे। लॉरेंस विश्व स्पोर्ट्स अकादमी के चेयरमैन सीन फिटजपैट्रिक सभी दिग्गजों का स्वागत करेंगे। इस समारोह में करीब 20 ओलंपिक और पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता, पांच फीफा विश्व कप विजेता और विश्व चैंपियन यहां भाग लेंगे। इस समारोह में फुटबॉल से बेकनबोर के अलावा, मार्कल डेसाइली, लुईस फिगो, कार्ल्स पूयोल, एथलेटिक्स से सर्गी बुबका, कैथी फ्रीमैन, टेगला लोरोप, एडविन मोसेस आदि भाग लेंगे।