टीवी स्टार काइली जेनर बनीं दुनिया की सबसे यंग अरबपति, मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ा

अमेरिकी मॉडल और रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर दुनिया की सबसे युवा अरबपति बन गई हैं। प्रतिष्ठित फो‌र्ब्स मैगजीन द्वारा जारी दुनियाभर के अरबपतियों की सूची में 21 साल की काइली को भी जगह मिली है। काइली ने फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से सबसे कम उम्र के अरबपति का खिताब छीना है। मार्क 23 साल की उम्र में अरबपति बने थे।

काइली की तीन साल पुरानी कंपनी काइली कॉस्मेटिक ने पिछले साल 36 करोड़ डॉलर (करीब दो हजार करोड़ रुपये) का कारोबार किया। 90 करोड़ डॉलर (करीब छह हजार करोड़ रुपये) की कुल पूंजी वाली इस कंपनी के सभी शेयर काइली के पास हैं। फो‌र्ब्स सूची में अपना नाम शामिल होने पर काइली ने कहा, ‘मैंने ऐसा कुछ सोचा नहीं था। मैं भविष्य नहीं देख सकती। सबसे कम उम्र की अरबपति बनने पर मुझे बेहद खुशी है। इसे मैं अपनी शाबाशी मान रही हूं।’

फो‌र्ब्स सूची के अनुसार, ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन के मालिक जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। उनके पास 131 अरब डॉलर (करीब नौ लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति है। पिछले साल के मुकाबले इसमें 19 अरब डॉलर (करीब एक लाख करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ है। सूची में शामिल सभी अरबपतियों की कुल संपत्ति 9.1 लाख करोड़ डॉलर (करीब 642 लाख करोड़ रुपये) से घटकर 8.7 लाख करोड़ डॉलर (करीब 614 लाख करोड़ रुपये) रह गई है। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति भी घटी है।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…