इस साल इन अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड में डेब्यू कर बनाई अपनी खास पहचान

पूरे विश्व में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिन विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा दिए गए योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया जाता है। हम आपको यहां बॉलीवुड में किन नई अभिनेत्रियों ने अपने सशक्त अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई, इसके बारे में यहां बता रहे हैं। आइए जानते हैं किन अभिनेत्रियों ने ​बॉलीवुड में डेब्यू कर बनाई अपनी नई पहचान …………….

जाह्नवी कपूर :-
श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा और जैसे ही ये फिल्म रिलीज हुई जाह्नवी का अभिनय देख सभी उनके दीवाने हो गए। इस फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया और फिल्म से जाह्नवी को नई पहचान मिली।

सारा अली खान :-
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म से सारा को सभी जानने लगे और जब उनकी फिल्म सिंबा रिलीज हुई तो सभी सारा के अभिनय के फैन हो गए। स्टार किड होने के बाद भी सारा ने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान कायम की है।

मौनी रॉय :-
टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय ने नागिन जैसे ​सीरियल में काम करके खूब नाम कमाया और इसके बाद जब उन्होंने फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में कदम रखा तो उनके काम को प्रशंसकों ने खूब सराहा और उन्हें एक नई पहचान मिली।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…