
IPL 2019 के 12वें मैच में चेन्नई (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (Dhoni) की किस्मत ने उनका जबरदस्त तरीके से साथ दिया और वो स्टंप पर गेंद लगने के बावजूद आउट नहीं हुए। धौनी का आउट नहीं होना उनकी टीम के लिए फायदेमंद रहा। अगर धौनी आउट हो जाते तो चेन्नई की स्थिति बहुत ही खराब हो जाती।
राजस्थान के खिलाफ चेन्नई की शुरुआत काफी खराब रही और इस टीम ने सिर्फ 27 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। तीसरा विकेट केदार जाधव के तौर पर गिरा और फिर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये कप्तान धौनी क्रीज पर आए। पहली पारी के छठे ओवर की चौथी गेंद को धौनी ने फेस किया जो इस मैच में उनकी पहली गेंद थी। ये ओवर जोफ्रा आर्चर फेंक रहे थे। आर्चर ने ये गेंद 142.7 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी। इस गेंद को धौनी ने खेलने की कोशिश कि लेकिन वो उनके पैर से जा टकराई और फिर विकेट पर जाकर लग गई। यहां पर धौनी की किस्मत अच्छी रही क्योंकि गेंद स्टंप के साथ टकराने के बाद भी वेल्स नहीं गिरी और वो आउट नहीं हुए। अगर गेंद स्टंप के साथ टकराने के बाद वेल्स गिर जाती तो धौनी शून्य पर आउट हो जाते और चेन्नई के लिए ये स्थिति काफी खराब साबित होती।
धौनी को शून्य पर जीवनदान मिला और इस वाकये ने चेन्नई के लिए संजीवनी का काम किया। धौनी ने अपना अर्धशतक 39 गेंदों पर पूरा किया और आखिरी तक नाबाद रहे। इस मैच में धौनी ने 46 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 75 रन बनाए। ये धौनी का आइपीएल में बेस्ट स्कोर रहा। अपनी पारी में धौनी ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। धौनी की इस पारी के दम पर चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 175 रन बनाए। इस मुकाबले में क्रीज पर आते ही धौनी ने धीरे-धीरे पर रैना के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया और फिर पांचवेें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए 61 रन बनाए। इसके बाद डीजे ब्रावो के साथ धौनी ने छठे विकेट के लिए एक और अर्धशतकीय साझेदारी की और 56 रन बनाए।
राजस्थान के खिलाफ धौनी ने अपनी पारी में कुल 4 छक्के लगाए। इसमें हैट्रिक छक्का भी शामिल था। इस मैच की पहली पारी की आखिरी ओवर में धौनी ने जयदेव उनादकट की आखिरी तीन गेंदों पर हैट्रिक छक्का लगाया। उनादकट ने आखिरी ओवर फेंका और धौनी ने इस ओवर की चौथी गेंद पर डीप स्क्वैर लेग की दिशा में छक्का लगाया। पांचवीं गेंद पर लांग ऑफ के उपर से जबकि छठी गेंद पर लांग ऑन पर बेहतरीन छक्का जड़ दिया। इस ओवर में चेन्नई ने कुल 28 रन बनाए। IPL 2019 में ये अब तक एक ओवर में बनने वाला सबसे ज्यादा स्कोर रहा।