‘फर्स्ट क्लास’ के बाद अब ‘सुन साथिया’ में दिखी कियारा-वरुण की जोरदार केमिस्ट्री

वरुण धवन बॉलिवुड के सबसे टैलेंटेड ऐक्टर्स में से एक हैं। वह अपनी आने वाली फिल्म ‘कलंक’ के लिए तैयार हैं। हाल ही में फिल्म का एक गाना फर्स्ट क्लास रिलीज हुआ है। इस गाने में वरुण और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है। फैन्स इस जोड़ी की खूब तारीफ कर रहे हैं। अब एक बार फिर से इस जोड़ी की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिली है। कियारा ने वरुण के साथ एक डांस विडियो शेयर किया है।

कियारा ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया है। इसमें कियारा और वरुण ‘सुन साथिया’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस विडियो में दोनों एक अवॉर्ड शो में परफॉर्मेंस के लिए रिहर्सल कर रहे हैं। विडियो में दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब दिख रही है।

‘कलंक’ में एक बार फिर से वरुण धवन और आलिया भट्ट की पुरानी जोड़ी देखने को मिलेगी। इस फिल्म में वरुण आलिया के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित भी दिखाई देंगी। इस मल्टीस्टारर फिल्म को देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…