मार्च में जीएसटी कलेक्शन 1.06 लाख करोड़ रुपए

मार्च महीने में जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड 1 लाख 6 हजार 577 करोड़ रुपए रहा। यह अब तक सबसे ज्यादा है। पिछला रिकॉर्ड 1 लाख 3 हजार 458 करोड़ रुपए का है। अप्रैल 2018 में इतना कलेक्शन हुआ था। इस साल जनवरी में भी आंकड़ा 1 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचा था। जीएसटी लागू होने से अब तक 4 बार जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए या इससे ऊपर पहुंचा है।

मार्च में जीएसटी कलेक्शन

टैक्स कलेक्शन (रुपए करोड़)
सीजीएसटी 20,353
एसजीएसटी 27,520
आईजीएसटी 50,418
सेस 8,286
बीते वित्त वर्ष में मासिक औसत कलेक्शन 98,114 करोड़ रुपए रहा

एक साल में जीएसटी कलेक्शन में 15.6% ग्रोथ दर्ज की गई है। मार्च 2018 में जीएसटी से सरकार को 92,167 करोड़ रुपए मिले थे। वित्त वर्ष 2018-19 में मासिक औसत जीएसटी संग्रह 98,114 करोड़ रुपए रहा।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…