जालौन में लूटपाट का विरोध करने पर युवक को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के माधवगढ़ कोतवाली इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने सोमवार को यहां बताया कि रविवार देर रात कुरोती गांव में छह-सात बदमाशों ने पहले भान सिंह पुत्र सुखराम के घर लूटपाट की। इसके बाद वे प्रमोद कुमार पुत्र इंदर भसह के घर में घुसे और वहां से गहने लूट लिये।

उन्होंने बताया कि दोनों घरों में लूटपाट के बाद बदमाशों ने नीलेंद्र सिंह पुत्र करण सिंह के निर्माणाधीन मकान पर धावा बोला। वहां नीलेंद्र का रिश्तेदार भानु मौजूद था। उसने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मारकर उसे घायल कर दिया।

गोली की आवाज और शोर सुनकर ग्रामीण इक्क्ठा होने लगे तो बदमाश फायरिंग करते हुये फरार हो गये। पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…