150 करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ रही केसरी

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी वाली फिल्म केसरी ने 128 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के बॉक्सऑफिस कलेक्शन की जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा-केसरी के नॉर्थ सर्किट में कलेक्शन बढ़े हैं जबकि इंडिया के बाकी सर्किट्स के कलेक्शन स्थिर हैं। यह दूसरे हफ्ते के खत्म होने तक 137 करोड़ रु. का बिजनेस कर लेगी.सोमवार तक फिल्म का कलेक्शन 128.28 करोड़ हो चुका है।

पहले सप्ताह में कमाए थे 105 करोड़
केसरी 22 मार्च को रिलीज हुई थी। केसरी वर्ष 1897 के सारागढ़ी युद्ध पर आधारित पीरियड फिल्म है। यह फिल्म वर्ष 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की एक छोटी-सी टुकड़ी और अफगानी सेना के बीच हुई थी। इस लड़ाई में ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार की तादाद वाली अफगानी सेना का मुकाबला किया था।

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में 105 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म की मौजूदा कमाई को देखते हुए माना जा सकता है कि ये जल्द ही 150 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी। इस वर्ष प्रदर्शित फिल्मों में उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ,गली बॉय और टोटल धमाल ने 125 करोड़ से अधिक की कमाई की है।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…