
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड भले ही कहते हों कि उन्हें उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन से प्यार है लेकिन उनके विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ किम को ‘तानाशाह’ मानते हैं।
उत्तर कोरिया के साथ बातचीत सफल करने के उद्देश्य से पोम्पिओ पिछले साल चार बार प्योंगयांग गए थे। गौरतलब है कि सीनेट की उपसमिति के समक्ष पेश हुए पोम्पिओ को उत्तर कोरिया को लेकर कई कड़े सवालों का जवाब देना पड़ा।
डेमोक्रेटिक सीनेटर पैट्रिक लीह ने वेनेजुएला के वामपंथी राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को ’’तानाशाह’’ कहने के लिए पोम्पिओ की निंदा की और पूछा कि क्या वह किम के लिए इसी तरह की भाषा का उपयोग करेंगे। पोम्पिओ ने इसके जवाब में कहा कहा, ‘‘ जी हां, मुझे यकीन है मैं पहले ही यह कह चुका हूं।