स्पाइस जेट की चेन्नई फ्लाइट 20 अप्रैल के बाद हाेगी शुरू

राजा भोज एयरपोर्ट से जल्द ही एअर इंडिया पुणे के लिए फ्लाइट अॉपरेशन शुरू करेगा। इसके लिए एअर इंडिया ने पुणे एयरपाेर्ट प्रशासन से स्लाॅट मांगा है। इस फ्लाइट के शुरू हाेने से एविएशन मैप पर भाेपाल दाेबारा पुणे से कनेक्ट हाे जाएगा। जबकि स्पाइस जेट की भाेपाल-चेन्नई फ्लाइट 20 अप्रैल के बाद शुरू हाेगी। इन फ्लाइट्स के शुरू हाेने से भाेपाल 12 शहराें से कनेक्ट हाे जाएगा।

एयरपाेर्ट प्रशासन के मुताबिक एअर इंडिया भाेपाल-पुणे फ्लाइट काे इस महीने के अाखिरी में शुरू करेगा। इस फ्लाइट काे एअर इंडिया ने विमान की शार्टेज के कारण बंद कर दिया था। कंपनी ने इस फ्लाइट काे शुरू करने का फैसला मार्च में स्पाइस जेट द्वारा भाेपाल – पुणे फ्लाइट के ट्रायल रन से लाेड टेस्टिंग के फीडबैक के अाधार पर लिया है। लेकिन, पुणे एयरपाेर्ट प्रबंधन की अाेर से भाेपाल-पुणे फ्लाइट के लिए स्लाट नहीं मिलने के कारण इसके शुरुआत की तारीख अाैर शेड्यूल तय नहीं किया है।

स्पाइस जेट की भाेपाल – चेन्नई फ्लाइट 20 अप्रैल के बाद शुरू हाेगी। इस फ्लाइट काे 31 मार्च से शुरू हाेना था। लेकिन, विमानाें की कमी के कारण कंपनी ने इस फ्लाइट की शुरुआत 11 अप्रैल से करने का फैसला लिया था। कंपनी ने विमानाें की कमी की समस्या बरकरार रहने के कारण इसकी शुरुआत 20 अप्रैल के बाद करने का फैसला लिया है।

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…