चेन्‍नई-हैदराबाद की ये हो सकती है Playing 11, दिग्‍गज खिलाड़ी की वापसी पर नजर

चेन्‍नई: पिछली बार जब चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ था तो गत चैंपियन को अपने कप्‍तान एमएस धोनी की काफी कमी महसूस हुई। सुरेश रैना की कप्‍तानी में चेन्‍नई की टीम दमदार प्रदर्शन नहीं कर सकी और ऑरेंज आर्मी ने उसे आसानी से मात दी। एमएस धोनी अब पीठदर्द की समस्‍या से उबर चुके हैं और रविवार को उन्‍होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दमदार पारी खेलकर अपनी जोरदार वापसी का नमूना पेश किया। सीएसके इस सांस थाम देने वाले मैच में 1 रन से हार गई।

चेन्‍नई ने अपने पिछले दोनों मुकाबले गंवाए जबकि हैदराबाद ने लगातार दो जीत दर्ज की है। सुपरकिंग्‍स की एकदम सही समय पर घर वापसी हुई है। चेपक स्‍टेडियम पर माही ब्रिगेड ने लगातार तीन मुकाबले जीते हैं और आज हैदराबाद को मात देकर वह जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे। हालांकि, मेजबान टीम की चिंता उसका शीर्षक्रम है क्‍योंकि शेन वॉटसन और सुरेश रैना रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने शीर्षक्रम पर निर्भर है। उसका मिडिल ऑर्डर प्रदर्शन नहीं कर रहा है। हैदराबाद का गेंदबाजी आक्रमण बेहतर है, ये देखना रोचक रहेगा कि चेपक पर वह कमाल दिखा पाते हैं या नहीं। वैसे, अंबाती रायुडू और विजय शंकर के बीच भी मुकाबले पर भी फैंस का ध्‍यान रहेगा।

याद हो कि अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पिछले चार मैचों से चेन्‍नई के लिए उपलब्‍ध नहीं हैं। वह गर्दन में दर्द से परेशान हैं। अगर वह फिट होते हैं तो अंतिम एकादश में उनकी वापसी हो सकती है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर जॉनी बेयर्स्‍टो भी आज के मैच में विशेष प्रदर्शन करना चाहेंगे क्‍योंकि वह मौजूदा आईपीएल में अपना आखिरी मैच खेलेंगे। इसके बाद वह इंग्‍लैंड टीम के साथ जुड़ेंगे और विश्‍व कप की तैयारियों में जुट जाएंगे।

वैसे, चेन्‍नई में मैच के दिन हल्‍की बारिश होने की संभावना है। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही मैच के एक दिन पहले अभ्‍यास नहीं कर सकी हैं।

इन खिलाडि़यों पर रहेगी नजर

एमएस धोनी – चेन्‍नई के कप्‍तान इस समय शानदार फॉर्म में हैं और आरसीबी के खिलाफ उन्‍होंने अपने दम पर मैच का पूरा पासा पलट दिया था। हालांकि, धोनी की धाकड़ पारी के बावजूद चेन्‍नई की टीम 1 रन से मुकाबला गंवा बैठी। धोनी चाहेंगे कि हैदराबाद के खिलाफ वह एक बार फिर धमाकेदार पारी खेले और इस बार टीम को जीत दिलाए।

जॉनी बेयर्स्‍टो – इंग्लिश बल्‍लेबाज का मौजूदा आईपीएल में यह आखिरी मैच है, जिसे वह विशेष बनाना चाहेंगे। बेयर्स्‍टो ने इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और वह लीग में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वालों की लिस्‍ट में इस समय दूसरे स्‍थान पर हैं। डेविड वॉर्नर शीर्ष पर बने हुए हैं। जॉनी चाहेंगे कि उनकी विदाई हैदराबाद की जीत की हैट्रिक के साथ हो।

इमरान ताहिर – चेन्‍नई की पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला रहा है। ऐसे में धोनी के ट्रंप कार्ड ताहिर साबित हो सकते हैं। लेग स्पिनर ने मौजूदा आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। हैदराबाद के खिलाफ शानदार स्‍पेल डालकर वह एक बार फिर चेन्‍नई को अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचाना चाहेंगे।

राशिद खान – चेन्‍नई पर हैदराबाद का यह लेग स्पिनर भी धमाल मचाने को तैयार रहेगा। इनकी इमरान ताहिर के साथ रोचक जंग भी देखने को मिलेगी कि कौन आज ज्‍यादा विकेट चटकाएगा। राशिद खान पर हैदराबाद की गेंदबाजी निर्भर है और वह इस पर पूरी तरह खरा उतरना चाहेंगे।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की संभावित प्‍लेइंग XI इस प्रकार है – फाफ डु प्‍लेसिस, शेन वॉटसन/ सैम बिलिंग्‍स, सुरेश रैना, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर: मोहित शर्मा।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्‍लेइंग XI इस प्रकार है – जॉनी बेयर्स्‍टो, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, विजय शंकर, दीपक हूडा/ मनीष पांडे, यूसुफ पठान, भुवनेश्‍वर कुमार, राशिद खान, शाहबाज नदीम, खलील अहमद और संदीप शर्मा।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…