‘वो मुझे एक बार कॉल तो करती..’, जब दीपिका पादुकोण ने कहा धोखेबाज तो रणबीर कपूर ने ऐसे किया था रिएक्ट

Deepika Padukone: रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी स्क्रीन पर साथ में काफी पसंद की जाती है। रणबीर-दीपिका रिलेशनशिप में रह चुके हैं, उस वक्त इस कपल के रिलेशनशिप को लेकर खबरें हर वक्त सुर्खियों में रहती थीं। हालांकि बाद में दोनों ने एक दूसरे से अपनी राहें अलग कर ली थीं। रणबीर कपूर ने उन्हें चीट किया है- दीपिका ने तो पब्लिकली इस बात को कबूल भी किया था। इसके बाद ये दोनों सितारे एक दूसरे से अलग हो गए थे।

तो वहीं रणबीर कपूर ने भी एक टेलीविजन शो में इस बात को लेकर कहा था- ‘दीपिका को मुझसे काफी नाराजगी थी, वह काफी गुस्सा थीं। वो मुझे एक बार कॉल तो करती। मुझे लगता है उस वक्त यह अच्छा होता अगर वह अपना फोन उठातीं और मुझसे बात करतीं, न कि पब्लिक प्लैटफॉर्म में इस तरह से बात करतीं।’

बता दें, रेडिफ से बात करते हुए एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने रणबीर संग अपने ब्रेक-अप को लेकर कहा था-‘हां मुझे उस वक्त काफी नाराजगी थी, मैं बहुत गुस्से में थी। मुझे लगता है उस सिचुएशन में हर औरत ऐसे ही रिएक्ट करती, जहां मैं उस वक्त खड़ी थी। हमारे बारे में उस रोज काफी कुछ लिखा जा रहा था। हमारी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा था। लेकिन आज हम वो सबकुछ पीछे छोड़ आए हैं और मूवऑन कर चुके हैं। हम दोनों अब बहुत खुश हैं, और एक दूसरे के सामने होने पर कंफर्टेबल भी फील करते हैं। मुझे लगता है आखिरकार यही मैटर करता है।’

एक्ट्रेस दीपिका ने खुद बताया था कि रणबीर और कैटरीना कैफ को उन्होंने रंगे हाथ पकड़ा था। एक्ट्रेस दीपिका ने कहा था- ‘मेरे लिए सेक्स सिर्फ फिजिकल चीज नहीं है। इसमें इमोशन्स भी होते हैं। मैंने कभी किसी को रिलेशनशिप में रहते हुए चीट नहीं किया। अगर मैं ऐसा करूंगी तो मैं रिलेशनशिप में क्यों रहूं? ऐसे में तो अकेले रहना ही ठीक है, मस्ती करो। लेकिन हर कोई ऐसा नहीं सोचता। इसलिए शायद मैं पास्ट में हर्ट हुई हूं, मेरा दिल दुखा है। मैंने उसे हमेशा दूसरा मौका दिया और हर बार में बेवकूफ बनी। उस वक्त हर किसी ने कहा कि वह अभी भटक रहा है। इसके बाद मैंने उसे खुद रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद मैं तय कर चुकी थी। ‘

पहली बारी उसने मुझे चीट किया तो मुझे लगा शायद हमारे रिलेशनशिप में कोई दिक्कत हो सकती है, या शायद मुझमें। लेकिन इसके बाद ये एक आदत बन जाती है। उसके साथ झूठ बोलने वाली आदत थी। मैंने इस रिलेशनशिप में बहुत कुछ दिया। बदले में कुछ ज्यादा वापसी की ख्वाहिश नहीं रखी। इस रिलेशनशिप में बाद में रिस्पेक्ट गई, ट्रस्ट गया। यही तो वह पिलर होते हैं जिसमें एक रिश्ते की बुनियाद खड़ी होती है।’

बताते चलें, दीपिका पादुकोण ने इसके बाद रणवीर सिंह से साल 2018 में नवंबर के महीने में शादी कर ली थी। इन दिनों एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकण अपनी शादी को एंजॉय करने के साथ-साथ अपनी सक्सेस को भी सेलिब्रेट कर रहे हैं। लगातार इन दोनों सितारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती आ रही हैं। रणवीर और दीपिका साथ में अब तक कई सारी फिल्में कर चुके हैं। ‘राम-लील’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’-रणवीर दीपिका की ये तीनों फिल्में फैन्स ने खूब पसंद कीं।

इसके बाद रणवीर की ‘सिंबा’ और ‘गली-बॉय’ ने भी सिनेमाघरों में खूब कमाल कर के दिखाया। अब दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ आ रही है। माना जा रहा है कि ये फिल्म भी सिनेमाघरों में जमकर कमाई करेगी। ऐसे में रणवीर और दीपिका दोनों को एक दूसरे के लिए उनके फैन्स लगी मान रहे हैं।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…