सलमान खान को क्रिकेटर बनाना चाहते थे पिता सलीम खान, इस धाकड़ बल्लेबाज ने दी थी कोचिंग

मुंबई. सलमान खान और कटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म भारत का प्रमोशन कर रहे हैं। भारत के प्रमोशन के लिए सलमान, कटरीना और सुनील ग्रोवर आईपीएल के फाइनल में पहुंचे थे। इस दौरान सलमान खान ने बताया कि बचपन में वह क्रिकेटर बनना चाहते हैं।

सलमान खान ने बताया कि वह बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते थे। सलमान के मुताबिक उनके पिता ने एक बार उन्हें क्रिकेट खेलते हुए देखा तो उन्हें क्रिकेट की कोचिंग देने का फैसला किया था। सलमान ने कहा कि वह स्कूल जाते और आकर प्रैक्टिस करते। ऐसे में उनका शेड्यूल काफी थकाने वाला हो गया था।

सलमान के मुताबिक उन्होंने कुछ वक्त भारत के पूर्व ऑलराउंडर सलीम दुर्रानी से कोचिंग ली है।सलमान को लगता है कि अब सलीम दुर्रानी भी भूल गए होंगे। कुछ वक्त बाद उन्हें एहसास हुआ कि क्रिकेट उनके लिए नहीं है।

मुंबई इंडियन्स को सपोर्ट कर रही हैं कटरीना
सलमान खान से आईपीएल में पूछा गया कि वह किसे सपोर्ट कर रहे हैं। इसके जवाब में सलमान खान ने कहा कि वह भारत को सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं, कटरीना कैफ से पूछा गया कि वह किसे सपोर्ट कर रही हैं तो उन्होंने मुंबई इंडियन्स का नाम लिया था।

सलमान खान ने हालांकि धोनी की तारीफ की है। सलमान खान ने कहा कि उन्हें धोनी का कूल एटीट्यूड काफी पसंद है। इसके अलावा सलमान ने बताया कि फिल्म भारत में सुनील ग्रोवर के किरदार का नाम विलायत है।

5 जून को रिलीज होगी भारत
सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म भारत ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ के अलावा जैकी श्रॉफ, तब्बू, दिशा पाटनी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर पर हैं।

भारत कोरियन फिल्म ओड टू द फादर का रीमेक हैं। इस फिल्म में साल 1947 से लेकर 2010 तक एक शख्स का सफर दिखाया गया है। भारत के ट्रेलर को यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…