पर्दे पर भिड़ने से पहले दिखा Akshay Kumar और John Abraham के बीच प्यार

नई दिल्ल । ‘देसी बॉयज’ के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की जोड़ी इस 15 अगस्त को पर्दे पर भिड़ने वाली है। अक्षय की फिल्म ‘मिशन मंगल’ और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘बाटला हाउस’ एक ही दिन रिलीज होने वाली हैं। बीच में ये खबर भी आई थी कि इस वजह से शायद दोनों के बीच कुछ मनमुटाव हो सकता है। लेकिन हाल ही दोनों की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो तो कुछ और ही कह रही हैं।

सोशल मीडिया पर दोनों की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें दोनों एक दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें फिल्म के प्रमोशन की दौरान की बताई जा रही हैं। वायरल फोटोज में साफ नजर आ रहा है कि ‘देसी ब्वॉयज’ दोस्ती अब भी काफी पक्की है। कई दोनों एक दूसरे को गले लगा रहे हैं तो कभी अक्षय, जॉन के कंधों पर चढ़ें हुए दिख रहे हैं।

इससे पहले अक्षय कुमार कि फिल्म मिशन मंगल से टकराने के सवाल पर जॉन ने कहा था, ‘देसी बॉयज के लिए कुछ शोर करो’। जॉन के इस बयान से साफ जाहिर था कि उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है। आपको बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और जॉन अब्राहम (John Abraham) बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘गोल्ड’ (Gold) और ‘सत्यमेव जयते’ (Satyameva Jayate) के समय भी टकरा चुके हैं और दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने पसंद किया था।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…