पाकिस्तान की हताशा, UN में एक महीने में चौथी बार अलापा कश्मीर राग

इस्लामाबाद । जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। उसकी बौखलाहट का आलम यह है कि वो इसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने का कोशिश कर रहा है और लगातार वैश्विक पटल पर मुंह की खा रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बुधवार को एक बार फिर जम्मू कश्मीर के हालात को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को पत्र लिखा है।

जानकारी अनुसार यह एक महीने में चौथा ऐसा मौका है जब पाकिस्तान ने यूएन में कश्मीर राग अलापा है पाकिस्तान। इससे पहले वह 1, 6 और 13 अगस्त को UNSC में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने और कश्मीरियों पर हो रहे अत्याचार की झूठी शिकायतें लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पहुंच चुका है।

विदेश मंत्री ने इस पत्र में भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के सैन्य पर्यवेक्षक समूह (UNMOGIP) की संख्या को दोगुना करने के लिए सुरक्षा परिषद को सुझाव दिया है। इसके अलावा कुरैशी ने उन्हें भारत से एलओसी पर गश्त करने की अनुमति देने के लिए कहा।

पाकिस्तानी नेता ने ये पत्र भारत द्वारा अनुच्छेद 370 पर उठाए गए कदम मद्देनजर लिखा है। गौरतलब है कि भारत सरकार ने इसी माह जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटा दिया था। इसके अलावा इसे दो भाग जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांटने का फैसला लिया गया था। पाकिस्तान लगातार इस फैसले का विरोध कर रहा है। हालांकि, भारत ने साफ कर दिया है कि उसके द्वारा कश्मीर पर उठाया गया कदम आंतिरक मामला है।

इमरान ने इनसे बातचीत की
इसके अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को इसी मुद्दे पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय (King Abdullah II) के साथ बातचीत की। गौरतलब है कि पिछले दिनों पीएम मोदी फ्रांस दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रपति मैक्रों ने अपने संबोधन में पुलवामा हमले की निंदा की और फिर कहा कि कश्मीर मसला भारत और पाक के बीच का द्विपक्षीय मुद्दा है। दोनों देशों को बातचीत के जरिए आपसी मतभेदों को दूर करना चाहिए। इमरान ने इसके बाद मैंक्रो से बात की है।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…