‘WAR’ में अपने फेवरेट स्टार्स को लड़ता देख निराश हुई यह बच्ची तो टाइगर ने भेजा क्यूट मैसेज

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ को लोग खूब पसंद करते हैं बड़े तो बड़े छोटे बच्चे भी उनके फैन हैं. ऐसे में आप जानते ही होंगे कि टाइगर श्रॉफ ने अपनी डेब्यू फिल्म हीरोपंती में ऐसा जबरदस्त एक्शन पेश किया था कि देश के सभी बच्चे उनको अपना आइडल मानने लगे और उनके जैसा बनने की चाह रखने लगे. ऐसे में हाल में एक बच्ची वॉर देखने सिनेमाघर पहुंची थी, जहां एक बच्ची ने टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की फाइट देखी.

वहीं इस फाइट को देखकर बच्ची इतनी निराश हो गई कि उसके माता-पिता को ट्विटर का सहारा लेना पड़ा और टाइगर श्रॉफ को इस बात की जानकारी देनी पड़ी कि ”उनकी बेटी को यह पसंद नहीं आया है कि आपने ऋतिक रोशन से लड़ाई की है. उसे लगता है कि इस लड़ाई में आपको चोट आई है.”

जी हाँ, इस ट्वीट को देखने के बाद टाइगर श्रॉफ ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बच्ची को जवाब दिया, जिसे देखने के बाद हर कोई टाइगर की तारीफों के पूल बाँध रहा है. जी हाँ, टाइगर श्रॉफ ने मैसेज में लिखा, ‘हाय नव्या, कृप्या निराश न हो…मैं अब एकदम ठीक हूं. मैं आपसे जल्द ही मिलूंगा…’ आप सभी को बता दें फिल्म वॉर में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के एक्शन की खूब तारीफ हो रही है और दोनों कलाकारों ने इस फिल्म के लिए जी जान से मेहनत की थी जिसका नतीजा देखने को मिल रहा है.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…