ट्रंप ने शी-जिनपिंग को दिया अमेरिका आने का न्योता, व्यापार समझौते पर होंगे हस्ताक्षर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण पर हस्ताक्षर करने के लिए अमेरिका आने का न्योता दिया है। अमेरिका के एक बड़े अधिकारी ने यह जानकारी दी। दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच नवंबर 2018 से द्विपक्षीय व्यापार समझौते की वार्ता चल रही है। अनेक दौरों पर चर्चा होने के बावजूद यह वार्चा एक अपेक्षित परिणाम तक नहीं पहुंच पाई है।

बैंकॉक में हो रही आसियान बैठक में शामिल होने गए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के वरिष्ठ सदस्य रॉबर्ट ओ. ब्रायन ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि चीन के साथ संबंध अच्छे हो जांए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग को अमेरिका आने का न्योता दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि दोनों पक्षों के बीच व्यापार समझौते को लेकर सहमति बने और दोनों हस्ताक्षर करें।

ब्रायन ने कहा कि हम चीन के साथ बेहतर संबंध इसिए चाहते हैं क्योंकि दोनों देशों के बीच के बेहतर संबंध होना दोनों देशों के साथ-साथ पूरे विश्व के लिए अच्छा होगा। साथ ही ब्रायन ने कहा कि हम समझौते के करीब हैं और व्यापार मोर्चे पर पहले चरण के समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार ज्यादा निष्पक्ष और दोनों देशों के हित में होगा।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…