एश्टन एगर की हैट्रिक से ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पहले T20 में 107 रनों से हराया

जोहांसबर्ग । बायें हाथ के स्पिनर एश्टन एगर की हैट्रिक समेत पांच विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने वांडर्स स्टेडियम में 107 रनों से दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में हरा दिया। टी-20 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से एगर हैट्रिक लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी टी-20 में सबसे बेहतर आंकड़े वाले गेंदबाज बनगए। उन्होंने 24 रन देकर पांच विकेट लिए।

197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 40 रन पर अपने पहले चार विकेट खो दिए। कप्तान क्विंटन डी कॉक (2), रासी वैन डेर डूसन (6), जेजे स्मट्स (7) और डेविड मिलर (2) छाप छोड़ने में विफल रहे। एगर ने आठवें ओवर में हैट्रिक लिया। इस दौरान उन्होंने फाफ डु प्लेसिस (24), एंडिले फेहलुकवेओ (0) और डेल स्टेन (0) लगातार तीन गेंदों पर आउट किया और प्रोटियाज का स्कोर 44 रन पर 7 विकेट हो गया।

दक्षिण अफ्रीकी टीम 15 वें ओवर में 89 पर आउट

कैगिसो रबाडा कुछ बड़े शॉट लगाने में सफल जरूर रहे, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम 15 वें ओवर में टी-20 की अपने सबसे कम स्कोर 89 पर आउट हो गई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को 107 रनों की विशाल जीत मिली। इससे पहले, स्टीव स्मिथ की 45 और कप्तान आरोन फिंच की 42 रनों की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 196 रन का स्कोर बनाया।

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। टीम ने ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर (4) को पारी के पहले ही ओवर में ही गंवा दिया। इसके बाद फिंच और स्मिथ ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। यह जोड़ी दस रन प्रति ओवर से रन बनाने में सफल रही। नौवें ओवर में फिंच (42) को तबरेज शम्सी ने वापस पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद मैथ्यू वेड (18), मिशेल मार्श (19), एलेक्स केरी (27) और एश्टन एगर ( नाबाद 20) की मदद से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 190 रन के पार चला गया।

संक्षिप्त स्कोर

ऑस्ट्रेलिया 196/6 (स्टीव स्मिथ 45, एरोन फिंच 42, डेल स्टेन 2-31) दक्षिण अफ्रीका 89/10 (फाफ डु प्लेसिस 24, कैगिसो रबाडा 22, एश्टन एगर 5-24)। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 107 रन से हराया।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…