IPL मैच खाली स्टेडियम में हो या नहीं इस पर गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण ने दी अपनी राय

नई दिल्ली । Gavaskar and VVS Laxman gave their opinion on IPL matches: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अगले दो वनडे मुकाबले खाली स्टेडियमें कराए जाएंगे यानी मैदान पर सिर्फ खिलाड़ी ही खेलेंगे और स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे। वनडे मैचों को लेकर उठाए गए इस कदम के बाद अब यही सवाल उठ रहे हैं को आइपीएल का आयोजन किस प्रकार से किया जाएगा साथ ही ये लीग इस बार खेला भी जा सकेगा या नहीं। अब इन दोनों बातों को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व दिग्गजों सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी राय दी है।

गावस्कर और लक्ष्मण का कहना है कि आइपीएल को रद करने से बेहतर है कि इसके मैच खाली स्टेडियम में कराए जाएं। इन दोनों ने ये बात तब कही है जब आइपीएल को खाली स्टेडियम में कराए जाने की बात कही जा रही है। भारत सरकार की तरफ से इस लीग के शुरू होने से पहले ही सभी लोगों को ये सलाह दी गई है कि वो हर तरह की स्टोर्ट्स गतिविधि से दूरी बनाए रखें जिससे की कोरोना वायरस ना फैल सके।

भारतीय क्रिकेट टीम के के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने 1999 में एशियन टेस्ट चैंपिटनशिप में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच का उदाहरण देते हुए बताया कि खाली स्टेडियम में मैच करवाने में कोई दिक्कत नहीं है और न ही इससे किसी को नुकसान होगा। गावस्कर ने बताया कि इस मैच में सचिन तेंदुलकर के रनआउट होने के बाद दर्शकों के बीच अशांति का माहौल था। उस दिन यह मैच नहीं हो पाया लेकिन अगले दिन पूरा स्टेडियम खाली था, इसके बावजूद यह मैच पूरे दिन हुआ। ऐसे में अगर दर्शकों को लेकर कोई दिक्कत है तो खाली स्टेडियम में भी मैच करवाया जा सकता है।

गौरतलब है कि आइपीएल गवर्निंग काउंसिल ने 14 मार्च को सभी फ्रेंचाइजियों को लेकर एक बैठक बुलाई है जिसमें आइपीएल को लेकर फैसला लिया जाएगा। हालांकि आइपीएल पहले 29 मार्च से होना था जिसे बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है। वीवीएस लक्ष्मण ने भी बताया कि बेशक हर कोई अपने पसंदीदा खिलाड़ी को अपने सामने खेलते देखना चाहता है लेकिन सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खाली स्टेडियम में ही मैच करवाना एक बेहतर विकल्प है।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…