शिल्पा शेट्टी ने नौकरानी को KISS करने पर पति राज कुंद्रा की कर दी धुलाई,

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी लॉकडाउन के चलते इन दिनों घर पर रहकर फैन्स को एंटरटेन कर रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो बनाकर शेयर कर रही हैं जो उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहे हैं. एक्ट्रेस के इस काम में उनका साथ पति राज कुंद्रा दे रहे हैं. बिजनेसमैन राज कुंद्रा की एक्टिंग की भी इन दिनों खूब सराहना हो रही है. अब शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का एक लेटेस्ट टिक टॉक वीडियो सामने आया है, जिसमें शिल्पा पति राज कुंद्रा की धुलाई करती नजर आ रही हैं. दोनों का ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में शिल्पा पति राज कुंद्रा से कहती नजर आ रही हैं कि काम करते समय किस ना किया करो. दोनों की ये बात घर में साफ-सफाई करने वाली महिला सुन लेती है और कहती हैं.. मैडम अच्छी तरह से समझा लो इन्हें..मैं तो बोल-बोल कर थक गईं हूं. शिल्पा ये बात सुनते ही पति राज कुंद्रा की धुलाई करने लग जाती हैं. वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा, “नजर हटी, दुर्घटना घटी, सच्चाई पता चलने पर पिट गए हमारे पति.”

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के इस फनी वीडियो को लाखों की संख्या की संख्या में लोग देख चुके हैं. लोग कमेंट कर मजेदार प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं. इससे पहले दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा को गाली देती नजर आईं थी. बता दें कि शिल्पा जल्द ही फिल्म ‘हंगामा 2’ और ‘निकम्मा’ में नजर आएंगी. फैन्स एक बार फिर एक्ट्रेस को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…