
नए साल कि शुरुआत में जियो एक बार फिर धमाकेदार ऑफर लेकर आया था. प्लान का नाम ‘हैप्पी न्यू इयर 2018’ रखा था जिससे सिर्फ 149 रुपये में एक जीबी डेटा 28 दिनों के लिए यूजर्स को मिल सकेगा. इससे पहले 28 दिनों के लिए एक जीबी डेटा वाले प्लान की कीमत 199 रुपये थी जो अब 149 रुपये में मिलेगा. अब अगर आप 198 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो आपको 28 दिन के लिए हर दिन डेढ़ जीबी डेटा के साथ कुल 42 जीबी डेटा मिलेगा.
जियो एक जीबी प्रतिदिन डाटा वैल्यू पैक के साथ दो जीबी प्रतिदिन, तीन जीबी प्रतिदिन और पांच जीबी प्रतिदिन डाटा पैक की सुविधा भी देता है. जियो के दो जीबी प्रतिदिन वाले पैक की कीमत 299 रुपये है और इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की होती है. इस पैक के तहत 56 जीबी डाटा मिलता है. जियो के तीन जीबी प्रतिदिन वाले प्लान की बात करें तो इस पैक की कीमत 509 रुपये है और इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होती है. तीन जीबी वाले पैक के तहत 84 जीबी डाटा मिलता है. जियो के पांच जीबी वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान की कीमत 799 रुपये है जिसके तहत 140 जीबी डाटा मिलता है. 28 दिन वैलिडिटी वाले इस प्लान में हर दिन पांच जीबी डाटा मिलता है.
जियो के और भी लंबे समय वाले प्लान हैं. इन प्लान की कीमत 999 रुपये से लेकर 9999 रुपये तक है और इन प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों से लेकर 365 दिनों तक है. इन प्लान के बारे में विशेष जानकारी जियो के आधिकारिक वेबसाईट से ली जा सकती है.